तेलंगाना ने भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति को खत्म करने का फैसला कर लिया है: नड्डा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2023

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने रविवार को कहा कि तेलंगाना के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दृढ़ विश्वास है और वे भ्रष्ट बीआरएस सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

नड्डा ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हैदराबाद में एक चुनाव कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, कुक्कटपल्ली का ऊर्जावान माहौल कहता है कि तेलंगाना ने भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति को खत्म करने का फैसला कर लिया है।’’

उन्होंने कहा, तेलंगाना की जनता का दृढ़ विश्वास है कि केवल माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही उनका कल्याण, विशेषकर महिलाओं, युवाओं और किसानों का कल्याण संभव है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में उसकी सहयोगी जन सेना पार्टी तेलंगाना को बेहतर भविष्य देने के अपने संकल्प को लेकर दृढ़ है। जन सेना के संस्थापक और अभिनेता पवन कल्याण भी नड्डा के साथ एक चुनावी कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी