तेलंगाना सुरंग हादसा : लापता सात लोगों की तलाश के लिए रोबोट की मदद ली जा रही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2025

तेलंगाना के नागरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर फंसे सात लोगों की तलाश में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को विशेष उपकरणों से लैस ‘हाइड्रोलिक संचालित एक रोबोट’ को तैनात किया गया।

तलाश अभियान शुक्रवार को 21 वें दिन भी जारी रहा। यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि उपकरणों में 30 ‘हॉर्स पावर’ (एचपी) क्षमता का ‘लिक्विड रिंग वैक्यूम पंप’ और एक ‘वैक्यूम टैंक’ मशीन शामिल है, जो सुरंग के अंदर मिट्टी को तेजी से हटाने और अन्य कार्यों में सहायक है।

इसमें कहा गया कि नवीनतम तकनीक वाली मशीनों के उपयोग से कार्य को कुशलतापूर्वक करने में मदद मिलेगी। इससे पहले दिन में, अभियान में शामिल विभिन्न संस्थानों के कर्मी आवश्यक उपकरण लेकर सुरंग के अंदर गए।

सरकारी खनन कंपनी ‘सिंगरेनी कोलियरीज’ के बचावकर्मी, लापता व्यक्तियों की खोज के लिए खनिकों के साथ मिलकर स्थानों पर खुदाई कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोबोट सुरंग के भीतर ‘खतरनाक स्थानों’ पर पहुंच सकते हैं, जो इंसान की पहुंच से दूर हो और वे 15 गुना अधिक दक्षता के साथ काम कर सकते हैं। सुरंग में 24 घंटे तलाशी अभियान जारी है।

सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), एचआरडीडी, सिंगरेनी कोलियरीज, रोबोटिक्स कंपनी और अन्य टीम इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

विजय दिवस पर राष्ट्रपति भवन में भारत के वीरों को सम्मान, परमवीर दीर्घा का हुआ लोकार्पण

Stranger Things 5 Volume 2 Trailer | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 2 का एक्शन से भरपूर ट्रेलर जारी, हॉकिन्स का अंत या नई शुरुआत?

भेदभाव के आधार पर कोई कानून पास नहीं किया जाना चाहिए..., मनरेगा के नाम बदलने पर लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी

Border 2 Teaser OUT | सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ का वॉर ड्रामा, आपके अंदर जगाएगा देशभक्ति