डेटा खपत बढ़ने से 4जी स्पेक्ट्रम खरीदने की मंशा रखती हैं दूरसंचार कंपनियां: सीओएआई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

नयी दिल्ली। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा है कि डेटा की बढ़ती मांग को देखते हुये रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी दूरसंचार कंपनियां संभवत: प्रस्तावित नीलामी में 4जी स्पेक्ट्रम खरीदना चाहेंगी। सरकार अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी इस साल अक्टूबर में आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इस नीलामी में सरकार करीब 3.8 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 8,000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए होता है।

इसे भी पढ़ें: बैंकरों ने RBI के रेपो दर कटौती का किया स्वागत, कहा- अर्थव्यवस्था को मिलेगी मदद

सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने इस बात का संकेत दिया है कि वे 4जी स्पेक्ट्रम खरीदने की इच्छुक हैं। इसकी वजह बढ़ती मांग और ट्रैफिक के रुख में बदलाव है।’’ हालांकि, इससे पहले सीओएआई ने दूरसंचार क्षेत्र में वित्तीय दबाव के मद्देनजर स्पेक्ट्रम नीलामी का विरोध किया था। सरकार ने पूर्व में हुई नीलामियों तथा नीलामी के आगामी दौर के लिए भुगतान की शर्तों में ढील दी है। पहले कंपनियों को नीलामी में खरीद गए स्पेक्ट्रम का भुगतान आठ किस्तों में करना होता था। अब इसे बढ़ाकर 16 किस्त कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu में बदलेगा सियासी समीकरण? मेघवाल बोले- DMK फेल, NDA की होगी Grand Victory

22 साल का भरोसा, अब और मजबूत: गुजरात की स्वागत प्रणाली में ऑटो एस्केलेशन लागू, पीएम मोदी की पहल का नया अध्याय

वाईएसआरसीपी का TDP पर हल्ला बोल, कहा- सुविधाएं दो, वरना कर्मचारियों को बदनाम करना बंद करो

राष्ट्रपति मुर्मू ने नववर्ष 2026 पर दी शुभकामनाएं, मजबूत भारत के निर्माण का आह्वान