Telecom Department ने Spectrum नीलामी आवेदन की समयसीमा नौ दिन बढ़ाकर छह मई की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2024

नयी दिल्ली । दूरसंचार विभाग ने सोमवार को स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 14 दिन बढ़ाकर छह मई कर दी। इसके साथ ही आवेदन वापस लेने की अंतिम तारीख नौ दिन बढ़ाकर 17 मई कर दी गई है। बोलीदाताओं की अंतिम सूची 20 मई को घोषित की जाएगी। संशोधित नोटिस आमंत्रण आवेदन (एनआईए) में कहा गया है, ‘‘आवेदन हार्ड कॉपी में छह मई, 2024 को कार्यालय समय के दौरान जमा किया जाना चाहिए।’’ 


इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल थी। सरकार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए लगभग 96,317 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर आठ स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी। नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम शामिल हैं। स्पेक्ट्रम 20 साल के लिए सौंपे जाएंगे और सफल बोलीदाताओं को 20 समान वार्षिक किस्तों में भुगतान करने की अनुमति होगी।

प्रमुख खबरें

Germany में आवासीय इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

Haryana के सोनीपत में फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत, 25 घायल

Swati Maliwal ने कराई बदसलूकी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज, अब होगी शीशमहल की जांच?

Open AI पर YouTube का कंटेंट इस्तेमाल कर Sora AI को देने का लगा आरोप, सुंदर पिचाई ने कही बड़ी बात