घर के अंदर संदिग्ध हालत में मिली तेलगु एक्ट्रेस की लाश, मौत की वजह बनता जा रहा है रहस्य

By रेनू तिवारी | Apr 09, 2020

देश में जिस तरह का कोरोना वायरस के कारण माहौल है उससे लोगों के बीच डर बैठ गया है। कोरोना का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी कहर के बीच एक और बुरी खबर सामने आयी है। ताजा खबरों के अनुसार तेलुगू टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेस विश्वशांति लाश उनके घर से पुलिस ने बरामद की है। 

 

इसे भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति के रवैये पर सवाल उठाने वाले नेता के खिलाफ जांच शुरू

विश्वशांति की मौत आखिर क्यों हुई है और इसके पीछे क्या कारण है पुलिस अभी तक नहीं पता लगा पायी है। विश्वशांति की लाश का घर में लॉकडाउन के बीच ऐसे मिलता काफी सवाल खड़े करता है। विश्वशांति की हत्या हुई है या किसी बीमारी के कारण मौत हुई है इस बात का खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

 

इसे भी पढ़ें: यह धार्मिक स्थानों पर एकत्रित होकर अव्यवस्था पैदा करने का वक्त नहीं है: ए आर रहमान

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार विश्वशांति के पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल करके बताया कि पांचवी फ्लैट की पांचवी मंजिल पर रह रही विश्वशांति कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकली है। पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर गई तो विश्वशांति घर में मृत मिली। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उनके रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है।


रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्वशांति की लाश उनके हैदराबाद वाले घर में मिली है. विश्वशांति, हैदराबाद के एस आर नगर में रहती थीं। विशाखापट्टनम की रहने वाली विश्वशांति तेलुगू के कई शो का हिस्सा रह चुकी है।


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी