Prime Minister की यात्रा से पहले Jammu में ड्रोन, अन्य हवाई उपकरणों के परिचालन पर अस्थायी पाबंदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 20 फरवरी को जम्मू यात्रा से पहले शनिवार को यहां ड्रोन और अन्य हवाई उपकरणों के परिचालन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर ड्रोन, पैराग्लाइडर और रिमोट-नियंत्रित अति छोटे विमानों के परिचालन पर अस्थायी रूप से रोक लगाई गई है।

अधिकारी ने बताया कि जम्मू के जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने संभावित सुरक्षा खतरों से संबंधित खुफिया रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत यह आदेश जारी किया है।

उन्होंने बताया कि यह आदेश 20 फरवरी तक प्रभावी रहेगा। इस आदेश के तहत (जम्मू) जिले के भीतर ड्रोन, रिमोट-नियंत्रित अति छोटे विमान और पैराग्लाइडर के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी और राष्ट्र-विरोधी तत्वों की संभावित गतिविधियों से निपटने के लिए एहतियाती उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा और अर्धसैनिक बलों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील