माली में आतंकवादियों के हमले में दस लोगों की मौत, 2018 में हुई हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2019

बमाको। उत्तर पूर्वी माली में आतंकवादियों के हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक सशस्त्र समूह के सदस्य और आम नागरिक शामिल हैं। सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह हमला जिहादी हिंसा से बुरी तरह प्रभावित इलाके में मेनाका से करीब 45 किलोमीटर दूर हुआ। जिहादियों की हिंसा में 2018 में सैकड़ों लोगों की जान गई थी।

इसे भी पढ़ें- इराक में 2018 में विदेशी सैनिकों की संख्या में एक चौथाई तक कटौती: प्रधानमंत्री

सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘सशस्त्र लोगों के हमले में मंगलवार को कम से कम दस लोगों की मौत हो गई जिनमें मूवमेंट फॉर द साल्वेशन ऑफ अजवाद (एमएसए) के लड़ाके और नागरिक शामिल हैं।’’ एमएसए ने एक बयान में हमले की निंदा की है।

इसे भी पढ़ें- अब आखिरी सांस तक जेल में रहेंगे नवाज शरीफ, क्या है इसकी वजह पकिस्तान की सेना से पंगा या गुनाह

उसने कहा, ‘‘झड़पों के अंत में हमलावरों ने बुजुर्गों समेत करीब 20 लोगों पर हमला कर दिया।’’ एक स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि ने बताया कि हमलावर मोटरबाइकों पर आए थे और उन्होंने एमएसए की एक चौकी पर हमला किया। हमले में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई।

 

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई