Aligarh Muslim University में छात्रों के दो समूहों के बीच तनाव, पुलिस ने दर्ज किया मामला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2024

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में होली समारोह को लेकर छात्रों के दो समूहों के बीच तनाव के बाद बृहस्पतिवार शाम को परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। बृहस्पतिवार दोपहर ‘जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग’ परिसर के पास उस समय विवाद हो गया जब कुछ युवक रंग लगा कर होली मना रहे थे और उसका कुछ अन्य लोगों ने विरोध किया।

एएमयू के एक अधिकारी के अनुसार दोनों समूहों के बीच हाथापाई हुई लेकिन स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत किया। आज शाम को एएमयू के स्नातकोत्तर छात्र अदित प्रताप सिंह ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसके साथ मारपीट की गई।

उन्होंने दस छात्रों के नाम बताए जिन पर भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक नगर एम.एस. पाठक ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Naveen Patnaik ने बीजद के 25 वर्ष के शासन के दौरान ओडिशा को 50 साल पीछे धकेल दिया: शाह

Himanta Biswa Sarma की हुंकार, बोले- मथुरा और वाराणसी में मंदिर बनाने के लिए BJP को चाहिए 400 सीटें

Cannes Film Festival: अदिति राव हैदरी, कियारा आडवाणी, शोभिता धूलिपाला ब्रांड प्रदर्शनी के लिए रेड कार्पेट पर उतरेंगी

Chamoli Travel: गर्मियों की छुट्टियों में जाएं चमोली 3 दिन की ट्रिप पर, इस तरह करें प्लान, आएगा मजा