China US Conflict: फिर बढ़ सकता है तनाव, साउथ चाइना सी में अमेरिकी जहाज देख भड़का चीन, दे दी चेतावनी

By अंकित सिंह | Nov 25, 2023

चीन और अमेरिका में फिर से तनाव बढ़ सकता है। चीनी सेना ने दावा किया कि अमेरिकी नौसैनिक विध्वंसक यूएसएस हॉपर ने चीनी सरकार की मंजूरी के बिना चीन के क्षेत्रीय जल में प्रवेश किया था। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दक्षिणी थिएटर कमांड के आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर एक पोस्ट के अनुसार, चीनी सेना ने जहाज को "ट्रैक करने, निगरानी करने और चेतावनी देने" के लिए अपनी नौसेना और वायु सेना को तैनात किया है। स पर चीन ने इस पर आपत्ति जताई है। इसको लेकर चीन ने यह भी कहा है कि यह घटना साबित करती है कि संयुक्त राज्य अमेरिका दक्षिण चीन सागर में सक्रिय होकर जोखिम को बढ़ा रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: मुसलमानों पर अत्याचार करने वाले चीन की चाल को कब समझेंगे इस्लामिक देश ?


यह नवीनतम घोषणा चीन द्वारा फिलीपीन पर दक्षिण चीन सागर में गश्त के लिए "विदेशी ताकतों" को शामिल करने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें फिलीपीन और अमेरिकी सेनाओं द्वारा मंगलवार से आयोजित संयुक्त गश्त का जिक्र किया गया है। इस महीने की शुरुआत में, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन ने विवादास्पद दक्षिण चीन सागर सहित समुद्री मुद्दों पर "स्पष्ट" बातचीत की। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिकी पक्ष ने वहां "खतरनाक और गैरकानूनी" चीनी कार्यों के बारे में अपनी चिंताओं को रेखांकित किया। 

 

इसे भी पढ़ें: चीन ने फ्रांस, जर्मनी, इटली के नागरिकों के लिए मुक्त वीज़ा का दिया ऑफर, जानें क्या है कारण


इसी महीने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तनावपूर्ण संबंधों के दौर के बाद कामकाजी संबंध स्थापित करने के लिए चार घंटे की मुलाकात के दौरान उच्च स्तरीय सैन्य संचार, मादक द्रव्य विरोधी सहयोग और कृत्रिम मेधा पर चर्चा फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की थी। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने अपने हिंद-प्रशांत सहयोगियों की रक्षा के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता पर जोर दिया। राष्ट्रपति ने दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के साथ ही नौवहन एवं उड़ानों की स्वतंत्रता, अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन तथा कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अमेरिका की स्थायी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। वहीं चीन की आधिकारिक मीडिया ने शी और बाइडन के बीच हुए समझौतों के बारे में जानकारी दी। 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग