शाहिद कपूर की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की बॉक्स ऑफिस पर धूम, दो दिन कमाए इतने करोड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2024

नयी दिल्ली। शाहिद कपूर और कृति सैनन अभिनीत फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने रिलीज होने के दो दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 20.02 करोड़ रुपये की कमाई की है। प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर फिल्म की दो दिन की कमाई की जानकारी साझा की और लिखा इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म के लिए आपका पर्याप्त प्यार और समर्थन नहीं मिल सका। तुरंत अपने टिकट बुक करें। 


तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म में शाहिद एक इंजीनियर आर्यन की भूमिका में हैं, जो सिफरा नामक रोबोट से शादी करने का फैसला करता है जिसकी भूमिका कृति द्वारा निभायी गई है। यह फिल्म अमित जोशी और आराधना शाह द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह दोनों की पहली फिल्म है। इस फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया ने भी अभिनय किया है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री