आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़, छह लोग गिरफ्तार: पंजाब पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2025

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने पाकिस्तान समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और बटाला में शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमले की कोशिश में शामिल इसके छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि इस मॉड्यूल का संचालन आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान द्वारा किया जा रहा था।

बटाला के ‘फोकल प्वाइंट’ इलाके में 17 मई को एक शराब की दुकान के बाहर मोटरसाइकिल सवार कुछ युवकों ने ग्रेनेड फेंका था। हालांकि, यह फट नहीं सका। घटना के बाद पुलिस ने मन्नू अगवान के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

यादव ने बताया कि पुलिस ने मामले में जतिन कुमार उर्फ ​​रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ ​​साजन, अब्राहम उर्फ ​​रोहित और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये सभी मूलरूप से शुकरपुरा के निवासी हैं। यादव ने बताया कि इसके अलावा राहुल मसीह और सोहित को भी गिरफ्तार किया है जो बटाला के रहने वाले हैं।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई