आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़, छह लोग गिरफ्तार: पंजाब पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2025

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने पाकिस्तान समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और बटाला में शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमले की कोशिश में शामिल इसके छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि इस मॉड्यूल का संचालन आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान द्वारा किया जा रहा था।

बटाला के ‘फोकल प्वाइंट’ इलाके में 17 मई को एक शराब की दुकान के बाहर मोटरसाइकिल सवार कुछ युवकों ने ग्रेनेड फेंका था। हालांकि, यह फट नहीं सका। घटना के बाद पुलिस ने मन्नू अगवान के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

यादव ने बताया कि पुलिस ने मामले में जतिन कुमार उर्फ ​​रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ ​​साजन, अब्राहम उर्फ ​​रोहित और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये सभी मूलरूप से शुकरपुरा के निवासी हैं। यादव ने बताया कि इसके अलावा राहुल मसीह और सोहित को भी गिरफ्तार किया है जो बटाला के रहने वाले हैं।

प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब