दिल्ली के लुटियन जोन में बंदरों का आतंक, भाजपा सांसद को बनाया निशाना

By अंकित सिंह | Sep 09, 2019

राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता राकेश सिन्हा उस वक्त मुश्किलों में पड़ गए जब उन्हें एक बंदर ने काट लिया। बताया जा रहा है कि दिल्ली के शाहजहां रोड पर स्थित उनके सरकारी आवास पर बंदर ने उन पर हमला कर दिया। यह घटना 28 अगस्त की है जब वह अपने घर पर थे। 

इसे भी पढ़ें: NRC में अवैध घुसपैठिये को न मिले जगह, इसके लिए किए जाएंगे उपाय: शाह

बंदर के हमले के बाद राकेश सिन्हा ने कहा कि पहले बंदर गमले और सामान को नुकसान पहुंचाते थे, हम लोगों पर हमला करने लगे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके चार स्टाफ अब तक डर से घर छोड़कर चले गए है। बता दें कि कई सासंद पहले भी बंदरों के आतंक की शिकायत करते रहे हैं। इससे पहले राज्यसभा में दिल्ली के लुटियन जोन बंदरों का आतंक का मामला उठाया गया था जिसके बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा था कि उपराष्ट्रपति भवन में भी बंदरों का खतरा है, समाधान बताएं। 

 

प्रमुख खबरें

Canada पुलिस की एक गलती ने ले ली भारतीय दंपत्ति की जान, दुकान को लूट कर भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ने के लिए दौड़ा दी रॉन्ग साइड में गाड़ी

Pride and Prejudice अभिनेत्री Rosamund Pike नाउ यू सी मी 3 के कलाकारों में शामिल हुईं

Delhi : कन्फर्म रेल टिकट उपलब्ध कराने के बहाने ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार

चुनाव से पहले नासिक में बड़ा उलटफेर, टिकट कटने से नाराज करंजकर का विद्रोह