आतंकवाद और हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता: ममता बनर्जी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2018

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल 2001 में संसद हमले में मारे गए लोगों को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘‘आतंकवाद और हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता।’’ हमले की 17वीं बरसी पर बनर्जी ने टि्वटर पर कहा, ‘‘सभी को हिंसा से दूर रहना चाहिए।’’

 

बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज भारतीय संसद पर हमले की 17वीं बरसी है। मैं उस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देती हूं और ड्यूटी में रहते हुए घायल हुए लोगों के प्रति संवेदनाएं जताती हूं। आतंकवाद और हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता तथा सभी को इससे दूर रहना चाहिए।’’

 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने गहलोत और सचिन को दिल्ली बुलाया, CM के नाम पर लगेगी मुहर

 

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को पांच बंदूकधारी संसद परिसर में घुसे तथा उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस की एक महिला अधिकारी, संसद के दो कर्मी, एक माली और एक कैमरामेन मारे गए थे।

प्रमुख खबरें

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी