अफगानिस्तान के जलालाबाद में आतंकी हमला, छह की मौत, 33 जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2018

जलालाबाद (अफगानिस्तान)। पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में आज आतंकवादियों ने विस्फोट कर दिया और एक सरकारी इमारत पर धावा बोल दिया। इस घटना में छह असैन्य लोगों की मौत हो गई। नंगरहार प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने एएफपी को बताया कि शहर के वित्त निदेशालय के नजदीक दो विस्फोट हुए। उन्होंने बताया कि कई हमलावर इमारत में घुस गए। खोगयानी ने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में हैं और उनका पीछा कर रहे हैं तथा उनसे लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘‘अब तक छह असैन्य लोगों की मौत हो चुकी है और 33 अन्य जख्मी हुए हैं। एक हमलावर को भी ढेर कर दिया गया है। सफाई अभियान चल रहा है।’’ 

इससे पहले शहर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि अस्पतालों में चार शव और तकरीबन 20 घायलों को लाया गया है। हमले की तत्काल जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। जलालाबाद नंगरहार प्रांत की राजधानी है। इस प्रांत की सरहद पाकिस्तान से लगती है। इस प्रांत के कुछ इलाके इस्लामिक स्टेट का गढ़ हैं लेकिन तालिबान के लड़ाके भी वहां सक्रिय हैं।

प्रमुख खबरें

सभी माफियाओं पर बुलडोजर चलाए जाने चाहिए, कफ सिरप रैकेट को लेकर अखिलेश ने उठाए सवाल

पूर्वोत्तर बनेगा एविएशन हब! PM मोदी ने किया सबसे बड़े एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन

Dhurandhar का अब 1000 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ओर मार्च, नए हिंदी सिनेमा का दौर शुरू?

गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार को श्रद्धांजलि, पंजाब CM मान ने सिख शहीदी सप्ताह का किया ऐलान