By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2020
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंक दिया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने शाम को दक्षिण कश्मीर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि हालांकि उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड इमारत के बाहर फट गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।