थरूर का राहुल गांधी को सलाह, ट्रोल करने वालों को नजरअंदाज कर ट्वीट करते रहें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2018

नयी दिल्ली। ट्विटर के जरिए संवाद ने राहुल गांधी के प्रति नजरिए में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वह ‘‘ट्रोल और ट्रोल करने वाले लोगों को नजरअंदाज करें’’ और जनता के साथ अपना ‘‘अनोखा संवाद’’ कायम रखें। राहुल ने हाल में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता के रूप में थरूर को पीछे छोड़ा है। थरूर ने कहा कि सोशल मीडिया वर्ष 2019 में ‘‘खेल प्रभावित करने वाला’’ साबित हो सकता है। 

 

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भाजपा के मुकाबले में कांग्रेस का विमर्श ‘‘विनोदपूर्ण, ध्यान आकर्षित करने वाला और चलन स्थापित करने वाला’’ होता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘अब तो भाजपा भी कांग्रेस की किताब से यह सबक लेने की कोशिश करेगी।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी को सोशल मीडिया पर भाजपा की तुलना में अपनी अच्छाइयों की व्याख्या करने की कोई जरूरत नहीं है। उनसे पूछा गया था कि क्या माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने कांग्रेस अध्यक्ष को जानने में लोगों की मदद की है और क्या इससे राहुल की छवि अनिच्छुक राजनेता से समर्पित नेता के तौर पर बदलने में मदद मिली है। 

प्रमुख खबरें

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता

International Dance Day: हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है इंटरनेशनल डांस डे, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत