बांग्लादेश में अशांति, थरूर बोले- भय के माहौल में नहीं हो सकते चुनाव; भारत भी चिंतित

By अंकित सिंह | Dec 25, 2025

बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या की निंदा करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि भारत में भी विरोध प्रदर्शन होते हैं, लेकिन वहां किसी की 'भीड़भाड़' नहीं होती। उन्होंने जोर देकर कहा कि यहां किसी भी 'हिंसा के प्रयास' पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी और की जानी चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता बांग्लादेश में भारत विरोधी कट्टरपंथी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद फैली अशांति का जिक्र कर रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए थरूर ने कहा कि मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को अशांति को नियंत्रण में लाने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि यह उनका 'कर्तव्य' है। थरूर ने कहा कि 'अराजकता और भय' के माहौल में चुनाव नहीं हो सकते, और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बांग्लादेश में मतदाता असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल


बांग्लादेश में संसदीय चुनावों के लिए मतदान 12 फरवरी को होगा। उन्होंने कहा कि सीमा पार इस तरह के अस्थिर माहौल को देखते हुए, भारत में भी कुछ समूहों द्वारा जवाबी विरोध प्रदर्शन आयोजित करना पूरी तरह से आश्चर्यजनक नहीं है। हमारे लोकतंत्र में, उन्हें ऐसा करने का अधिकार है। मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी इन प्रदर्शनों को बेकाबू होते हुए महसूस किया है।" उन्होंने आगे कहा, "कोई हिंसा नहीं हुई है, कोई लिंचिंग नहीं हुई है और निश्चित रूप से हिंसा के किसी भी प्रयास पर हमारी पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी और की जानी चाहिए। हम चाहते हैं कि बांग्लादेशी भी ऐसा ही करें।"


केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर से बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत ने 'सही मानवीय भावना' का परिचय देते हुए किसी ऐसे व्यक्ति को वापस नहीं भेजा, जो कई वर्षों से नई दिल्ली की अच्छी मित्र रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत को हसीना को तब तक सुरक्षित रूप से यहां रहने देना चाहिए जब तक कि सरकार इन सभी पहलुओं का और अधिक विस्तार से अध्ययन न कर ले। पिछले साल अगस्त में छात्रों के एक बड़े विरोध प्रदर्शन के बाद हसीना की सरकार गिर गई थी। बाद में वह भारत भाग गईं और तब से दिल्ली में रह रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में यूनुस की होगी छुट्टी! चुनाव की आहट के बीच 17 साल बाद ग्रैंड वेलकम के साथ तारिक रहमान की वापसी


बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत में अवैध रूप से रह रहे लोगों को निर्वासित करने का अधिकार सरकार के पास है। हालांकि, उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सीमाओं पर बेहतर नियंत्रण होना चाहिए। थरूर ने एएनआई से कहा, "अगर अवैध प्रवासी हमारे देश में आ रहे हैं, तो क्या यह हमारी विफलता नहीं है? क्या हमें अपनी सीमाओं पर बेहतर नियंत्रण नहीं रखना चाहिए?"

प्रमुख खबरें

चंद्रशेखर का बड़ा आरोप: केरल में 10 साल से भ्रष्टाचार कर रहे विजयन

पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने कपिल शर्मा शो में हिस्सा नहीं लिया, फैंस ने क्रिकेटर को किया मिस

पीएम मोदी का ओलंपिक सपना: 2036 में युवा लाएंगे मेडल, खेल महोत्सव बनेगा प्रतिभा का मंच

पेंटागन की चेतावनी, लद्दाख के बाद अब Arunachal Pradesh बनेगा भारत-चीन विवाद का नया केंद्र