हुबली हत्याकांड : आरोपी के पिता ने नेहा के परिवार से माफी मांगी, बेटे को कड़ी सजा देने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2024

हुबली। हुबली में एक कॉलेज परिसर में कांग्रेस के एक पार्षद की बेटी की कथित तौर पर हत्या करने वाले 23 वर्षीय फैयाज के पिता ने पीड़ित परिवार से माफी मांगी है और अपने बेटे को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। स्कूल शिक्षक एवं फैयाज के पिता बाबा साहेब सुबानी ने शनिवार को मीडिया से कहा कि उन्हें बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे घटना के बारे में पता चला और वह अपने बेटे के कृत्य से पूरी तरह टूट गए हैं। उन्होंने नम आंखों से कहा, ‘‘उसे (फैयाज) ऐसी सजा दी जाए कि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिमाकत न करे। मैं हाथ जोड़कर नेहा के परिवार के सदस्यों से माफी मांगता हूं। वह मेरी बेटी की तरह थी।’’ 


सुबानी ने कहा कि वह और उनकी पत्नी पिछले छह साल से अलग रह रहे हैं और फैयाज अपनी मां के साथ रहता था तथा जब भी उसे पैसों की जरूरत होती थी तो वह उन्हें फोन करता था। उन्होंने आखिरी बार करीब तीन महीने पहले अपने बेटे से बात की थी। फैयाज के पिता ने कहा कि करीब आठ महीने पहले नेहा के परिवार ने उन्हें फोन कर जानकारी दी थी कि उनका बेटा नेहा को परेशान कर रहा है। अपने बेटे की गलती स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि फैयाज और नेहा एक-दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘फैयाज ने मुझे बताया था कि वह उससे शादी करना चाहता है लेकिन मैंने हाथ जोड़कर उसे इनकार कर दिया था।’’


अपने बेटे के कृत्य की निंदा करते हुए फैयाज के पिता ने कहा कि किसी को भी महिलाओं के खिलाफ ऐसा अत्याचार नहीं करना चाहिए। उन्होंने रोते हुए हाथ जोड़कर कहा, ‘‘मैं कर्नाटक के लोगों से मुझे माफ करने का अनुरोध करता हूं। मेरे बेटे ने गलत किया है। कानून उसे सजा देगा और मैं इसका स्वागत करूंगा। मेरे बेटे की वजह से मेरे शहर पर कलंक लग गया है। मुनावल्ली (फैयाज का गृह नगर) के लोग कृपया मुझे माफ कर दें।’’ नेहा का परिवार यह मांग कर रहा है कि आरोपी को मौत की सजा दी जाए तभी उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी। परिवार के लोगों ने कहा कि उनकी बेटी का फैयाज से कोई रिश्ता नहीं था और आरोपी ने नेहा को इसलिए चाकू से गोदा क्योंकि उसने फैयाज का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था। राज्य के कई हिस्सों में फैयाज को मौत की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Rama Navami पर गैर भाजपा शासित राज्यों में हिंसा ‘तुष्टीकरण की नीतियों का नतीजा : Yogi Adityanath


हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ (23) की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज के परिसर में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। वह एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी जबकि फैयाज उसका पूर्व सहपाठी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, फैयाज ने नेहा पर कथित तौर पर कई बार चाकू से वार किया। पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन नेहा कुछ समय से उसे नजरअंदाज कर रही थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज