पेरिस हवाई अड्डे पर हमलावर ने शराब का सेवन किया था

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2017

पेरिस। फ्रांस में पेरिस के ओर्ली हवाई अड्डे पर एक सैनिक पर हमला करने वाले हमलावर ने नशीले पदार्थ और शराब का सेवन कर रखा था। हमलावर बाद में गोली लगने से मारा गया था। एक न्यायिक सूत्र ने बताया कि जांचकर्ता 39 वर्षीय जियाद बेन बेल्गासेम द्वारा शनिवार को किये हमले के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

हमले के कारण राजधानी स्थित हवाई अड्डे पर सुरक्षा को लेकर भय उत्पन्न हो गया था और अस्थायी रूप से उसे बंद भी करना पड़ा था। सूत्र ने कहा, ‘‘रविवार को टॉक्सिकोलॉजी परीक्षण (नशीले पदार्थ और शराब संबंधी जांच) में उसके रक्त में 0–93 ग्राम प्रति लीटर शराब और कैनबिस एवं कोकीन भी पाई गई।’’ बेन बेल्गासेम के पिता ने पूर्व में इस बात पर जोर दिया था कि उनका बेटा ‘‘आतंकी नहीं है’’ और यह कदम उसने नशीले पदार्थ और शराब के प्रभाव में उठाया था। हमलावर के माता पिता ट्यूनीशियाई हैं। फ्रांस में जन्मे बेन बेल्गासेम ने दक्षिण टर्मिनल पर शनिवार सुबह गश्त लगा रही महिला सैन्यकर्मी के सिर पर बंदूक तान दी थी और वह चिल्ला रहा था कि उसे ‘‘अल्लाह के लिये मरना है’’।

 

प्रमुख खबरें

यूक्रेन के पीस प्लान की अहमियत O, ट्रंप ने फिर उड़ाया मजाक, कहा- जेलेंस्की नहीं, मैं बॉस

नई Mahindra XUV 7XO कैमरे में कैद, लॉन्च से पहले लीक हुए जबरदस्त फीचर्स

भाईजान का जलवा बरकरार! 60 के हुए सलमान खान: Bigg Boss से Dus Ka Dum तक, टीवी पर कैसे छा गए दबंग एक्टर

कांग्रेस की इंदिरा भवन में CWC की अहम बैठक: गुटबाजी के शोर के बीच दिग्गजों का जमावड़ा