शाहजहांपुर में डेढ़ माह बाद युवक का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2022

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से फांसी पर लटके मिले एक युवक की हत्या की आशंका के चलते डेढ़ माह बाद कब्र से उसका शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के महमंद गली मोहल्ले में आदिल (22) की 16 सितंबर को मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने उसके शव को दफना दिया था।

इसे भी पढ़ें: मोरबी पुल हादसा : चिनफिंग ने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजा शोक संदेश, कहा- समाचार सुनकर ‘स्तब्ध’ हूं

उन्‍होंने बताया कि आदि माता-पिता के निधन के बाद वह अपने चाचा आदि के साथ संयुक्त परिवार में रहता था। नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह ने  बताया कि आदिल की मौसी रूबी ने जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह को दी गयी अपनी शिकायत में दावा किया कि उसकी बहन के बेटे आदिल की हत्या करके उसे लटका दिया गया है और उसके परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।

इसे भी पढ़ें: अक्टूबर में किआ इंडिया की थोक बिक्री अक्टूबर में 43 प्रतिशत बढ़ी

उन्‍होंने आदिल का शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। अधिकारी ने बताया कि आज रूबी की मौजूदगी में पुलिस ने शव को फूटा महल कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री का अगले पांच वर्ष में भारत-जॉर्डन व्यापार को दोगुना कर पांच अरब डॉलर करने का प्रस्ताव

सेबी के निदेशक मंडल की बैठक में म्यूचुअल फंड नियमों में बदलाव पर होगी चर्चा

BJP को शहरों में चुनाव जिताते रहे मतदाता गांवों की वोटर लिस्ट में जुड़वा रहे अपना नाम, Yogi की टेंशन बढ़ी

Delhi-Agra Expressway Accident | यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण बड़ा हादसा, गाड़ियों की टक्कर में 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत, PM ने मदद का ऐलान किया