होने जा रहा है कन्या राशि में ग्रह का परिवर्तन, इन राशियों का चमकेगा भाग्य

By रितिका कमठान | Aug 27, 2023

ज्योतिष के मुताबिक हर ग्रह लगातार अपनी चाल में परिवर्तन करता रहता है। एक तय समय के बाद हर ग्रह किसी नई राशि में प्रवेश करता है। इस राशि परिवर्तन को गोचर कहा जाता है। ग्रहों का इस तरह से गोचर करना उस राशि में पहले से मौजूद ग्रहों के साथ बनती गणना के साथ सकारात्मक परिणाम लेकर आती है। इस बार कन्या राशि में मंगल और सूर्य देव की युति होनी है। इससे तीन राशियों का भाग्य चमकने वाला है।

 

गौरतलब है की सूर्य ग्रहों के राजा है। उनके ही कारण व्यक्ति में साहस और शौर्य आता है। आने वाले दिनों में सूर्य मंगल के साथ मिलकर कुसी राशियों के जातकों को खुशियों का अंबार देने वाले है।

 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए ये समय लाभकारी रहने वाला है। इस दौरान धन और वाणी के स्थान पर युति बनेगी जिससे धन लाभ के योग बनने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कोई नई योजना की शुरुआत भी हो सकती है। लंबे अरसे से कहीं धन फंसा है तो वो भी वापस मिल सकता है।


मिथुन राशि 

इस बार होने वाला गोचर मिथुन राशि के चौथे भाव में होगा। ये गोचर भौतिक सुखों की प्रकृति देने वाला होगा। इस नए गोचर से गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन सकते है। इस दौरान कई लाभदायक यात्राएं करने के योग भी बनेंगे।


धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए ये गोचर इच्छाओं की पूर्ति करने वाला सिद्ध हो सकता है। इस गोचर के होने से आय में बढ़ोतरी होने की संभावना बनेगी। अगर कोई नौकरी की तलाश में है तो उसे नौकरी मिल जाएगी। जातक की आर्थिक स्थिति सुधर सकती है।

प्रमुख खबरें

मानसिकता और कार्यक्षमता को प्रभावित करती वर्चुअल मीटिंग्स

India-Israel Relationship | जयशंकर और नेतन्याहू ने की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर की चर्चा

Bengaluru में महिला से साइबर ठगों ने दो करोड़ रुपये से अधिक रकम ठग ली

Delhi की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही