जातिवाद से ऊपर उठकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है देश : Maneka Gandhi

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2024

सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और मौजूदा प्रत्याशी मेनका गांधी ने बुधवार को दावा किया कि देश जातिवाद से ऊपर उठकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है।

मेनका ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की दशा और दिशा बदली है, देश जातिवाद से दूर होकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है। मैंने भी सुल्तानपुर में विकास और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर काम किया है।

उन्होंने कहा, मैंने कभी जाति और धर्म पर आधारित राजनीति नहीं की। मेनका ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि खुद को जनता का सेवक समझें और जाति और धर्म से ऊपर उठकर काम करें तो देश में बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी का विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है। सुल्तानपुर में छठे चरण में आगामी 25 मई को मतदान होगा।

प्रमुख खबरें

FSSAI को MDH, Everest मसालों के नमूनों में एथिलीन ऑक्साइड नहीं मिला

Uttar Pradesh : मतदान केंद्र के अंदर सेल्फी लेने पर कर्मी निलंबित

AIIMS में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोप में नर्सिंग अधिकारी गिरफ्तार

Congress ने आपातकाल लगाकर संविधान में बदलाव की साजिश रची थी: Prime Minister Modi