'नेहरू जी के कारण देश का हुआ अपमान, एक कायर की तरह चीन को दी 1000 वर्ग किमी जमीन', गिरिराज सिंह का बयान

By अंकित सिंह | Mar 27, 2023

देश में जबरदस्त सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। अलग-अलग मुद्दों को लेकर दोनों के बीच वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है। इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए बड़ा आरोप लगा दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि नेहरू जी के कारण देश का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि एक कायर की तरह नेहरू जी ने चीन को 1000 वर्ग किलोमीटर की जमीन दे दी। आपको बता दें कि चीन को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र के मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं। इसी कड़ी में गिरिराज सिंह का यह बयान सामने आया है।

 

इसे भी पढ़ें: Giriraj Singh का तंज, सावरकर को जानने के लिए राहुल को 7 जन्म लेना पड़ेगा, कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का वार


अपने बयान में गिरिराज सिंह ने कहा कि नेहरूजी के कारण देश का अपमान हुआ, एक कायर की तरह नेहरूजी ने चीन को 1000 वर्ग किमी जमीन दी। उन्होंने कहा कि तिब्बत हमारा बफर स्टेट हो सकता था लेकिन उसने संयुक्त राष्ट्र में तिब्बत पर चीन की पैरवी की। कांग्रेस पार्टी सोचती है कि लोकतंत्र 'राजतंत्र' है। वहीं, मानहानि मामले में दोषी पाए जाने के बाद सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई। इसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर देंगे। अब इस को लेकर कांग्रेस केंद्र के मोदी सरकार और प्रधानमंत्री पर हमलावर है। 

 

इसे भी पढ़ें: Parliament में हगांमे को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, जयराम रमेश बोले- जेपीसी की मांग उठाने नहीं दी जा रही


कांग्रेस का साफ तौर पर कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से डर गए हैं। राहुल गांधी लगातार अडानी को लेकर सवाल पूछ रहे थे। राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए जानबूझकर उनके लोकसभा सदस्यता रद्द कराई गई है। इससे पहले प्रियंका ने अपने संबोधन में कहा था कि इस देश के प्रधानमंत्री कायर हैं। मुझे जेल में डाल दो लेकिन सच तो यह है कि इस देश के प्रधानमंत्री कायर हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी सत्ता के पीछे छुपे हैं और (वह) अहंकारी हैं। लेकिन देश की परंपरा रही है कि अहंकारी राजा को प्रजा जवाब देती है। यह देश अहंकारी राजा को पहचानता है। 

प्रमुख खबरें

वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं, एक्टिंग स्कूल पर Ratna Pathak Shah के बयान पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया

CBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, अगर इंटरनेट नहीं है तो परिणाम कैसे चेक करें?

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में कलह! बाबर आजम-इमाद वसीम में कहासुनी- Video

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार