हालात से उपजी फर्जी धारणा थी टूजी मामला: सलमान खुर्शीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2018

लंदन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम मामला असल में घोटाला नहीं बल्कि हालात से उपजी एक ‘‘फर्जी धारणा’’ थी जिसमें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग), राष्ट्रीय मीडिया और विपक्ष शामिल थे। टूजी की राजनीति पर किताब लिखने वाले खुर्शीद ने कल शाम यहां जयपुर साहित्योत्सव में अपने संबोधन में यह बात कही। कांग्रेस नेता की किताब ‘‘स्पेक्ट्रम पॉलिटिक्स’ पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक की राज्यसभा सदस्य कनिमोई और टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन मामलों में भ्रष्टाचार एवं धनशोधन के दूसरे आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत द्वारा बरी करने के बाद आयी। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘टूजी मामला कोई घोटाला नहीं बल्कि हालात (जिसमें कैग , राष्ट्रीय मीडिया और विपक्ष शामिल थे) से उपजी फर्जी धारणा थी जो विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश (ओ पी) सैनी के फैसले से साफ साफ स्थापित हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने नीलामी के खिलाफ पहले आएं पहले पाएं का अनौचित्य खारिज कर दिया था। लेकिन किसी ने भी प्रतिष्ठा धूमिल करने, मुश्किलें खड़ी करने, सरकार को कमतर करने और नये उदीयमान क्षेत्र (सनराइज सेक्टर) को लगभग नष्ट करने के लिए अफसोस नहीं जताया।’’

 

खुर्शीद ने कहा कि वह ‘‘सही परिप्रेक्ष्य’’ में मामला रखने और ‘‘नैतिक जिम्मेदारी की झूठी धारणाओं’’ का अंत करने के लिए ‘स्पेक्ट्रम पॉलिटिक्स’’ लिखने पर मजबूर हुए। उन्होंने कहा, ‘‘हर रूप में सच्चाई की जीत हो ताकि लोकतंत्र पर आंच ना आए।’’

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला