फॉर्मूला वन रेस सऊदी अरम में होगा आयोजित, सुरक्षा का दिया गया आश्वासन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2022

जेद्दा (सऊदी अरब)। फॉर्मूला वन (एफवन) रेस के संचालकों (एफआईए) ने शनिवार को कहा कि यमन के हूती विद्रोहियों के द्वारा रेस ट्रैक के निकट किये गये हमले के बावजूद रविवार को इस स्पर्धा का आयोजन होगा। 

इसे भी पढ़ें: Matrubhoomi: 1900 से 2022: भारत का ओलंपिक इतिहास, अब तक कितने मेडल, कब मिला था पहला पदक?

हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार को रेस ट्रैक से 11 किलोमीटर दूर जेद्दा के एक तेल डिपो पर हमला किया था। यह हमला उस समय हुआ था जब इस ग्रां प्री का अभ्यास सत्र चल रहा था। एफआईए ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि एफवन और एफआईए इस बात की पुष्टि करते हैं कि ‘सभी टीमों और ड्राइवरों के साथ चर्चा के बाद ग्रां प्री निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेगा।’ बयान के मुताबिक, ‘‘ शुक्रवार को जेद्दा में हुई घटना के बाद, सभी हितधारकों, सऊदी सरकार के अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच व्यापक चर्चा हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसका आयोजन सुरक्षित है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana