गोलीबारी करने वाले ने कहा उसने ‘ईरानियों’ की हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2017

ओलाथे। कंसास के एक बार में स्पष्ट रूप से नस्ल के आधार पर दो भारतीयों पर गोली चलाने वाले संदिग्ध को पिछले सप्ताह जिस रेस्तरां से पकड़ा गया था, उसकी एक कर्मचारी ने 911 पर फोन कर कहा कि संदिग्ध ने दो व्यक्तियों को गोली मारने की बात स्वीकारी है लेकिन उसने उन दो व्यक्तियों को ईरानी बताया। मिसूरी की हेनरी काउंटी में 911 पर की गई कॉल की रिकॉर्डिंग से खुलासा हुआ कि रेस्तरां में काम करने वाली बार कर्मचारी ने पुलिस को सचेत किया था कि वह सायरन बजाते हुए इमारत की ओर नहीं आए क्योंकि इससे व्यक्ति ‘‘घबरा जाएगा’’ और ‘‘कुछ बुरा हो सकता है।’’

 

गोली मारकर श्रीनिवास कुचिभोथल की हत्या करने और आलोक मदसानी को घायल करने के बाद एडम पुरिंटन मिसूरी में एप्पलबी रेस्तरां गया जहां उसने बार कर्मी के समक्ष अपना अपराध कबूला। इस गोलीबारी के दौरान बीच-बचाव की कोशिश करने वाला इयान ग्रिलॉट भी घायल हो गया। बार कर्मी सैम सुइदा ने 911 पर की गई फोन कॉल में बताया कि व्यक्ति बार में आया और उसने कहा कि उसने कुछ ‘‘बहुत गलत’’ किया है और वह पुलिस से बचकर भाग रहा है। सैम ने बताया कि पुरिंटन ने उसे बताया कि उसने ओलाथे में दो ईरानी लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

 

प्रमुख खबरें

जयशंकर ने तमिल नेताओं से की बात, चक्रवात दित्वा की तबाही के बाद भारत के प्रयासों पर प्रकाश डाला

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा, गुजरात में 40 लाख से अधिक छात्रों के लिए मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना शुरू

मनरेगा के मूल उद्देश्य को कमजोर कर रहा केंद्र, किसान मजदूर संघर्ष समिति ने लगाए आरोप

SIR के बाद Madhya Pradesh की ड्राफ्ट लिस्ट जारी, 42 लाख से ज्यादा नाम मतदाता सूची से कटे