अगर कर्नाटक को लाभ हो तो कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन किया जाए: देवगौड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2018

नयी दिल्ली। जनता दल (सेक्यूलर) प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने मांग की कि अगर कर्नाटक के पानी के हिस्से में बढ़ोतरी सुनिश्चित होतीहो तो केन्द्र को कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड( सीएमबी) बनाना चाहिए। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पीठ ने16 फरवरी को एक फैसले में छह सप्ताह के भीतर सीएमबी गठित करने का निर्देश दिया था जिससे कर्नाटक के हिस्से में कावेरी पानी मेंमामूली बढ़ोतरी हुयी थी और इस प्रकार तमिलनाडु की हिस्सेदारी कम हो गयी थी और इससे दो दक्षिणी राज्यों के बीच लंबे समय से चला आ रहा जल विवाद सुलझ गया था।

 

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के बाद देवगौड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने गडकरीजी से सिंचाई, मेकदातू परियोजना और पानी को एक बेसिन से दूसरे बेसिन में भेजने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के बाद सीएमीबी गठित करने का आग्रह किया।’’

प्रमुख खबरें

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को BJP से टिकट मिलने पर साक्षी मलिक ने जताई नाराजगी, जानें क्या कहा?

Kejriwal और ममता के करीबियों ने ही खोल दिए दोनों के बड़े राज! पहले से पता था...

अमृतसर के विकास के लिए भारतीय अमेरिकियों ने 10 करोड़ डॉलर देने का वादा किया

UP: अमेठी छोड़ राहुल रायबलेरी से लड़ने पर हमलावर हुई BJP, कहा- कांग्रेस ने स्वीकार कर ली अपनी हार