ब्राजील की रोउसेफ लड़ रहीं अभियोग की अंतिम लड़ाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2016

ब्रासीलिया। ब्राजील की निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रोउसेफ अपनी सत्ता वापस हासिल करने की अंतिम लड़ाई गुरुवार को लड़ेंगी। उस दिन सीनेटर अभियोग की सुनवाई शुरू करेंगे, जिसके जरिए उन्हें पद से पूरी तरह हटाया जा सकता है। ऐसा हुआ तो लातिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले इस देश में 13 साल के वामपंथी शासन का औपचारिक तौर पर अंत हो जाएगा।

 

इस सुनवाई के दौरान पूर्व मार्क्‍सवादी गुरिल्ला रोउसेफ खुद पर लगे आरोपों से अपना बचाव करेंगी। उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी खातों में हेराफेरी की है। रोउसेफ ने इस अभियोग की कार्रवाई को अपने प्रतिद्वंद्वियों की ओर से किया जा रहा ‘तख्तापलट’ करार दिया है। उनके अनुसार, इसका नेतृत्व पूर्व राष्ट्रपति माइकल टेमर कर रहे हैं। रोउसेफ ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘सीनेट में, मैं न सिर्फ लोकतंत्र और ब्राजील की जनता के प्रत्यक्ष मतों के सम्मान के लिए तर्क पेश करूंगी, बल्कि मैं न्याय के लिए भी दलीलें दूंगी।’’ मीडिया का आकलन है कि अधिकतर सीनेटर उन्हें हटाने के लिए मतदान करेंगे।

 

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई