विधायक ने कहा, रिश्वत मांगने वाले अफसरों को जूता मारा जाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2018

बलिया (उत्तर प्रदेश)। विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहने वाले भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर सरकारी अधिकारी रिश्वत मांगें तो उन्हें सबक सिखाया जाए और जूता मारा जाए। बैरिया से विधायक सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों सहित आज बैरिया तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में पहुंचे तथा इसे चेतावनी दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने तहसील के कर्मचारियों और अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई।उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि 'घूस मांगे तो घूसा दो, नहीं माने तो जूता दो।' सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी कर्मचारी और अधिकारी अगर रिश्वत मांगता है तो उसकी आवाज को रिकार्ड कर लें और उनके सामने प्रस्तुत करें। कर्मचारी इसके बाद भी न माने तो उसे सबक सिखायें।

 

सिंह अकसर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। उन्होंने कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया था।उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार के कुछ मंत्रियों को हटाया नहीं गया तो उत्तर प्रदेश में भाजपा का नीचे की ओर जाना तय है। ।सिंह ने आज अपने बयान का बाद में बचाव करते हुए कहा कि यह जनता के हित में है और वह लोगों के कल्याण के लिए जेल भी जाने को तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं