अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात बढ़ने से बेंगलुरु हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या कोविड पहले के स्तर पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2022

कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाई यातायात बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में 26 अक्टूबर तक यहां से गुजरने वाले यात्रियों की संख्या कोविड-पूर्वस्तर पर पहुंच गई। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। हवाईअड्डे का परिचालन करने वाली फर्म बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2022 में घरेलू यात्रियों की संख्या 102 फीसदी से अधिक तथा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या करीब 85 फीसदी बढ़ गई।

चालू वित्त वर्ष में, अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में इस हवाईअड्डे से कुल 1.63 करोड़ यात्री गुजरे जो पिछले वर्ष समान अवधि तक 66.1 लाख थे। बीआईएएल के मुख्य रणनीति एवं विकास अधिकारी सत्यकी रघुनाथ ने कहा, ‘‘हमें आशा है कि अगली कुछ तिमाहियों में भी यात्री आवागमन में वृद्धि का रुझान जारी रहेगा।’’

इसे भी पढ़ें: ट्विटर को हुआ था लाखों डॉलर का नुकसान, कर्मचारियों की छंटनी के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा थाः मस्क

चालू वित्त वर्ष में अब तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कोच्चि और पुणे शीर्ष घरेलू मार्ग रहे जहां कुल घरेलू यातायात का 44 फीसदी यातायात रहा। वहीं कुल अंतरराष्ट्रीय यातायात का 54 फीसदी गंतव्य दुबई, दोहा, सिंगापुर, फ्रैंकफर्ट और माले रहे।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील