इज़राइल-फिलस्तीन संघर्ष समाप्ति का एक मात्र रास्ता है द्विराष्ट्र समाधान: गुतारेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2019

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की और इस बात पर फिर से जोर दिया कि इज़राइल-फिलस्तीन संघर्ष में शांति का एकमात्र मार्ग द्विराष्ट्र समाधान है।

इसे भी पढ़ें- चीन, रूस, जापान और भारत के साथ संबंध रखना अच्छा है: डोनाल्ड ट्रंप

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि गुतारेस ने द्विराष्ट्र समाधान पर जोर दिया और जी77 समूह की अध्यक्षता के लिए फिलस्तीन को चुने जाने पर गुतारेस को बधाई दी।

इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी का तुर्की ने दिया मुंहतोड़ जवाब

फिलस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक अच्छी बैठक थी।’’

क्या है फसाद

गाजा पट्टी में इस्राइल के ताजा हमले अब तक सैकड़ों का खून बहा चुके हैं। जवाब में हमास ने भी कहर बरपाया जिसमें इस्राइलियों ने जान गंवाई। इस्राइल और फलस्तीन के बीच विवाद 20वीं सदी में शुरू हुआ। यह विवाद काफी बड़ा है और कई मुद्दों को अपने भीतर समेटे हुए है। यीशुव (फलस्तीन में रहने वाले यहूदी) और ऑटोमन और ब्रिटिश शासन के तहत फलस्तीन में रहने वाली अरब आबादी के बीच हुए विवाद को मौजूदा टकराव का हिस्सा माना जाता है। इस्राइल और फलस्तीन के टकराव में ये मुद्दे शामिल हैं - एक-दूसरे के अस्तित्व को मान्यता, सीमा, सुरक्षा, जल अधिकार, येरूशलम पर नियंत्रण, इस्राइली बस्तियां, फलस्तीन का आजादी आंदोलन और शरणार्थियों की समस्या का हल। 

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला