आपसी विवाद को लेकर ढाबे के मालिक ने युवक पर चलाया धारदार हथियार, पुलिस ने अब तक नहीं दर्ज की एफआईआर

By सुयश भट्ट | Dec 13, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया है। इसी बीच भोपाल में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी भी हुई है। ताजा मामला खजूरी सड़क थाना क्षेत्र का है। युवा व्यवसायी गोलू राय चंदानी पर किंग्स ढाबा संचालक लेखवानी और उसके साथियों ने मामूली विवाद में धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बताया जा है कि हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। इसके कारण सिर पर एक दर्जन से ज्यादा टांके लगाने पड़े। इसी कड़ी में पीड़ित पिछले 18 घंटे से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटक रहा है। लेकिन पुलिस पीड़ित युवक की एफआईआर दर्ज करने सर मना कर रही है।

इसे भी पढ़ें:MP पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रकिया शुरू, सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई आज

दरअसल घटना रविवार की बताई जा रही है। युवा व्यवसायी अपने मित्रों के साथ देर रात किंग्स ढाबे पर पार्टी करने गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर युवक का किंग्स ढाबा संचालक के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद किंग्स ढाबे के संचालक लेखवानी और उसके 10-12 साथियों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

वहीं रविवार को दिन भर से गंभीर रूप से घायल व्यवसायी और उसके परिजनो को पुलिस जाँच के नाम पर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेज रही। इस मामले में पुलिस थाना खजूरी सड़क ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: National Herald Case में अदालती टिप्पणी के बाद सिंघवी और रविशंकर प्रसाद आये आमने सामने

Bihar: CM नीतीश ने महिला डॉक्टर का हटाया हिजाब, RJD का दावा- उनकी मानसिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है

देवताओं का शोषण...बांके बिहारी मंदिर में दर्शन व्यवस्था पर CJI ने Supreme Court में क्या कह द‍िया?

केरल में एलडीएफ नेता पर हमले के आरोप में छह भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार