दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, कहा- वो नशे में था

By रेनू तिवारी | Jun 07, 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 25 वर्षीय युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। युवक की पहचान श्लोक तिवारी के रूप में हुई है लेकिन पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी धोखेबाजी के कृत्यों में शामिल रहता है और अपनी पहचान अक्सर बदलता रहता है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उत्तर-पश्चिम दिल्ली में पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के कार्यालय में उससे पूछताछ की जा रही है। 


आरोपी ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर फोन कर यह धमकी दी थी। गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त ऋतेश त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस के अपने समकक्षों को सतर्क किया और एक टीम को भी पंचवटी कॉलोनी भेजा जहां से कथित तौर पर फोन किया गया था। हालांकि फोन करने वाला व्यक्ति फरार हो गया था।

 

इसे भी पढ़ें: All About INS Arnala | भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने आ रहा है नया ‘सबमरीन शिकारी’, चीन-पाक की पनडुब्बियों को करेगा तबाह


दिल्ली पुलिस ने बताया है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसने नशे में फोन किया था। दिल्ली पुलिस ने कहा है, "दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को दिल्ली पुलिस उत्तर-पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गाजियाबाद से पकड़ लिया है। आरोपी ने शराब के नशे में फोन किया था।" धमकी के बाद शुक्रवार (6 जून) को गुप्ता की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त (शहर) के अनुसार, धमकी भरा कॉल गुरुवार (5 जून) रात करीब 11:00 बजे आया था। धमकी देने के तुरंत बाद कॉल करने वाले ने कॉल काट दिया और फोन बंद कर दिया। गाजियाबाद पुलिस के अंतर-राज्यीय समन्वय प्रकोष्ठ द्वारा मामले को तुरंत दिल्ली पुलिस तक पहुँचाया गया।


इस बीच, दिल्ली के सीएम को पदभार ग्रहण करने के लगभग 100 दिन बाद शुक्रवार को एक आधिकारिक आवास आवंटित किया गया। सीएम को जान से मारने की धमकी मध्य दिल्ली में दो सरकारी इमारतों को उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने के कुछ दिनों बाद मिली। उद्योग भवन और निर्माण भवन को उड़ाने की धमकी वाले ये ईमेल 30 मई को सुबह करीब 6:49 बजे वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे गए थे।

 

इसे भी पढ़ें: Bengaluru Stampede के बाद केएससीए सचिव और कोषाध्यक्ष ने उठाया बड़ा कदम, दे दिया इस्तीफा


गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाकर की जा रही धमकियाँ और हमले अभूतपूर्व नहीं हैं। 2019 में, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक ऑटो-रिक्शा चालक ने शारीरिक हमला किया था, जिसने अधूरे चुनावी वादों से असंतुष्ट होने का दावा किया था। 2016 में, छत्रसाल स्टेडियम में एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल पर काली स्याही फेंकी गई थी, जिसमें एक महिला ने सीएनजी वाहन स्टिकर से जुड़े कथित घोटाले का विरोध किया था। एक और घटना केजरीवाल के "ऑड-ईवन" वाहन राशनिंग योजना पर सार्वजनिक संबोधन के दौरान हुई, जब प्रदर्शनकारी ने असहमति के रूप में कार्यक्रम को बाधित करते हुए स्याही फेंकी।


प्रमुख खबरें

2019 रामलिंगम हत्याकांड, एनआईए ने 5 आरोपियों में से 2 को किया गिरफ्तार

Tejas Mk1A में देरी जारी, वायुसेना को पहली डिलीवरी 2026 तक मिलेगी

अमेरिकी संसद अचानक ऐसे घुसे मोदी-पुतिन, हिल गई दुनिया

Vanakkam Poorvottar: Arunachal Pradesh में अवैध मस्जिदें हटाने और घुसपैठियों को खदेड़ने की मांग को लेकर 12 घंटे का बंद