T20 World Cup : दबाव पाकिस्तान पर था, दर्शकों का समर्थन उन पर भारी पड़ा : US Captain Patel

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2024

डलास। पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने कहा कि उनकी टीम ने सुपर ओवर तक चले टी20 विश्व कप के मुकाबले में दबाव महसूस नहीं किया और दर्शकों का समर्थन बाबर आजम की टीम पर भारी पड़ गया। पटेल के अर्धशतक के दम पर अमेरिका ने 2009 की चैम्पियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया। पटेल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमें निर्धारित समय में ही जीत लेना चाहिये था और यह मैच सुपर ओवर में नहीं जाना चाहिये था। हमने जिस संयम के साथ खेला और सुपर ओवर में 18 रन बनाने से हमारा पलड़ा भारी हो गया।’’ 


उस समय टीम में क्या बात हो रही थी, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ हम यही बात कर रहे थे कि हम पर कोई दबाव नहीं है। सारा दबाव पाकिस्तान पर है। हमें पता था कि दर्शक पाकिस्तान के साथ ज्यादा है। यही उन पर भारी पड़ जायेगा और हम अच्छा खेले तो उन पर दबाव अधिक होगा।’’ गुजरात के आणंद में जन्मे पटेल ने कहा कि उनकी टीम ने पावरप्ले में जबर्दस्त गेंदबाजी की। 


उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पावरप्ले के छह ओवरों में उन्हें रन नहीं बनाने दिये और दबाव में रखा। इससे हमें मदद मिली। हमारा लक्ष्य टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही था। हमें पता था कि पहले आधे घंटे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।इस मैदान पर 160 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील