कच्चे तेल की कीमत, रुपये की चाल से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2019

नयी दिल्ली। वैश्विक संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों और रुपये की चाल से अगले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। एपिक रिसर्च के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मुस्तफा नदीम ने कहा, “इस सप्ताह घरेलू स्तर पर कोई आंकड़ा नहीं आने आएगा। ऐसे में निवेशकों की निगाह कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर-रुपये के उतार-चढ़ाव और वैश्विक बाजारों की चाल पर रहेगी।”

इसे भी पढ़े: नोबेल शांति पुरस्कार कैलाश सत्यार्थी की डेटा सेवा प्रदाता कंपनियों पर लगाम कसने की मांग

विदेशी निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार की दिशा तय होने की संभावना है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “घरेलू बाजारों को प्रोत्साहित करने वाले सकारात्मक कारकों की अनुपस्थिति एवं तेल की कीमतों में वृद्धि से आने वाले समय में बाजार में अनिश्चितता बनी रहेगी।” पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 737.53 अंक यानी दो प्रतिशत की गिरावट के साथ शुक्रवार को 35,808.95 अंक पर बंद हुआ। 

 

प्रमुख खबरें

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Southern Brazil में बाढ़ से कम से कम 75 की मौत, 103 लोग लापता

Andhra Pradesh में सोमवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी