हिजाब विवाद के बाद छुट्टी पर गई प्रोफेसर ड्यूटी पर लौट सकती हैं: Jadavpur University

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2026

यादवपुर विश्वविद्यालय में हिजाब विवाद की जांच कर रही समिति द्वारा अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष सस्वती हल्दर को जांच पूरी होने तक उनके कर्तव्यों से मुक्त रखने का सुझाव दिए जाने के हफ्तों बाद, विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने फैसला किया है कि हल्दर जब चाहें तब अपनी ड्यूटी को फिर से शुरू कर सकती हैं।

समिति 29 जनवरी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकती है। यह विवाद पिछले साल 22 दिसंबर को तब शुरू हुआ जब हल्दर ने तृतीय वर्ष की एक स्नातक छात्रा द्वारा परीक्षा के दौरान वायरलेस हेडफोन के इस्तेमाल की जांच करने के लिए उसी समुदाय की एक अन्य छात्रा से उसका हिजाब आंशिक रूप से हटाने को कहा।

यादवपुर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद - जो इस प्रतिष्ठित संस्थान की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है - ने कहा कि प्रोफेसर हल्दर जब चाहें या अपनी छुट्टी की अवधि समाप्त होने के बाद अपनी ड्यूटी फिर से शुरू कर सकती हैं। कार्यकारी परिषद ने हल्दर के ‘‘कर्तव्यों का निर्वाह’’ करने के लिए उनके प्रति एकजुटता व्यक्त की।

प्रमुख खबरें

1984 Anti-Sikh Riots | दिल्ली कोर्ट ने सज्जन कुमार को जनकपुरी, विकासपुरी हिंसा मामले में बरी किया

Bangladesh Elections | हसीना युग के बाद बांग्लादेश में पहले चुनाव का बिगुल! 12 फरवरी को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

WEF Davos 2026 Live Updates: Donald Trump ने फिर गाया भारत-पाक युद्ध रुकवाने का राग, कहा Europe सही दिशा में नहीं बढ़ रहा

Delhi शहर में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’