सेंसेक्स में 1,100 अंकों से अधिक की तेजी, टीसीएस 7% चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2020

मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,100 अंक से अधिक की तेजी देखी गई। इस दौरान एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में उछाल देखने को मिला। निवेशकों की धारणा को इन संकेतों के बल मिला कि भारतीय रिजर्व बैंक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए और अधिक उपाए कर सकता है। हालांकि, शेयर सूचकांक की यह तेजी दोपहर आते आते आधी रह गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 31,711.70 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 1,036.74 अंक या 3.39 प्रतिशत बढ़कर 31,639.35 पर कारोबार कर रहा था। दोपहर तक यह वृद्धि 500 अंक रह गई और सूचकांक 31,102 अंक पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 291 अंक या 3.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,283.80 अंक पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बड़े एलान की उम्मीद

सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की तेजी टीसीएस में देखी गई। देश की इस सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी ने गुरुवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा मामली गिरावट के साथ 8,049 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक में भी तेजी देखने को मिली। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 222.80 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 30,602.61 पर और एनएसई निफ्टी 67.50 अंक या 0.76 प्रतिशत चढ़कर 8,992.80 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,920.36 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे। कारोबारियों के मुताबिक सकारात्मक वैश्विक धारणाओं के कारण घरेलू बाजार में तेजी आई। शुरुआती कारोबार के दौरान शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो में तेजी देखी गई। इससे पहले वॉल स्ट्रीट पर शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के कुशीनगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

Delhi Air Pollution: प्रदूषण का डबल अटैक! दिल्ली में AQI 333 पार, कड़ाके की ठंड के बीच स्वास्थ्य पर खतरा

Jasprit Bumrah Birthday: यॉर्कर किंग बुमराह का जलवा जारी, 32वें जन्मदिन पर जानें क्यों हैं वे टीम इंडिया के गेम चेंजर

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण