गुरुद्वारे पर बम से हमला करने वाले किशोर आईएस के हमदर्द थे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2016

बर्लिन। जर्मनी के एसेन शहर में करीब दो सप्ताह पहले एक गुरुद्वारे पर बम हमला करने के आरोपी दो किशोर विद्यार्थी कट्टर इस्लामी हैं और इस्लामिक स्टेट (आईएस) एवं अल-कायदा के हमदर्द हैं। माध्यमिक स्कूल के इन दो विद्यार्थियों ने 16 अप्रैल की शाम को नानकसर सत्संग सभा गुरुद्वारा के प्रवेश द्वार पर कथित रूप से विस्फोटकों से भरे एक अग्निशामक में विस्फोट किया था। डसेलडोर्फ में राज्य संसद की गृह मामलों की समिति को गुरुवार को पेश एक रिपोर्ट में नार्थ राइन वेस्टफालिया के गृह मंत्री राल्फ जेगर ने कहा कि विस्फोट करने से पहले 16 वर्ष के इन दो विद्यार्थियों ने प्रवेश द्वार से गुरुद्वारे में घुसने की असफल कोशिश की थी।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन इस बात से इनकार किया है कि यह एक धार्मिक प्रेरणा से किया गया हमला था। इनमें से एक लड़के ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आईएस और अल-कायदा के लिए अपनी हमदर्दी भी जाहिर की। इस हमले में गुरुद्वारे का एक ग्रंथी बुरी तरह से घायल हो गया था जिसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आई थीं। इस हमले से गुरुद्वारा भवन को काफी नुकसान पहुंचा था।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील