वेनेजुएला में मादुरो के शासनकाल को खत्म करने का समय आ गया है: पेंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2019

डोराल। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने फ्लोरिडा में कहा कि यह वक्त वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के समाजवादी शासन को समाप्त करने के लिए काम करने का है। पेंस ने शुक्रवार को वेनेजुएला के लोगों से कहा कि अमेरिका ‘‘सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण’’ की ओर काम कर रहा है ताकि विपक्षी नेता जुआन गुएडो सत्ता में आ सके। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन मादुरो की स्थिति कमजोर करेगा।

इसे भी पढ़ें-अमेरिका में गिरफ्तार छात्रों की मदद के लिए भारतीय दूतावास ने शुरू की हॉटलाइन

उन्होंने मियामी के उपनगर डोराल में एक चर्च में कहा, ‘‘यह बातचीत का समय नहीं है। यह मादुरो के शासनकाल को खत्म करने का समय है।’’ उनके इस बयान पर वेनेजुएला से भाग कर निर्वासित जीवन जी रहे देश के लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया। भाषण से पहले पेंस ने उस कॉलेज प्रोफेसर से बात की जिसने बताया कि उनसे और उनकी पत्नी से सरकार समर्थक सशस्त्र समूहों ने बदसलूकी की।

इसे भी पढ़ें- ग्वाटेमाला और मेक्सिको में 6.5 की तीव्रता के भूकंप के जबरदस्त झटके

उन्होंने वेनेजुएला के अन्य शरणार्थियों से भी बातचीत की। फ्लोरिडा में करीब 190,000 वेनेजुएलाई नागरिक रह रहे हैं और इनमें से कई हाल के वर्षों में आए हैं जब मादुरो सरकार के तहत देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण स्थिति खराब हो गई।

 

प्रमुख खबरें

लोकसभा चुनावों में धराशायी विपक्ष के टूलकिट आधारित मुद्दे !

PBKS vs CSK: पंजाब के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स

क्या है संविधान के आर्टिकल 361 की कहानी? गंभीर से गंभी आरोपों में भी राज्यपाल को मिली है इम्यूनिटी

Bigg Boss 7 फेम Sofia Hayat का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, फिर जो हुआ उस पर आप यकीन नहीं करेंगे आप