अलेप्पो में बमबारी रोकने की अवधि बढ़ाई जा सकती हैः रूस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2016

मास्को। मास्को ने कहा है कि अलेप्पो शहर में पिछले सात दिनों से रूसी और सीरियाई युद्धक विमानों ने कोई हवाई हमला नहीं किया है और वे बमबारी पर रोक पर अमल कर रहे हैं। रूसी सेना के वरिष्ठ अधिकारी सर्जेई रूद्सकोई ने मंगलवार को एक संववाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘रूसी और सीरियाई वायुसेना के सभी विमानों ने 18 अक्तूबर से अलेप्पो के आसपास 10 किलोमीटर जोन में पूरी तरह से बमबारी रोक रखी है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘शहर के इर्द-गिर्द रूसी और सीरियाई विमानों के हवाई हमलों पर रोक की अवधि को बढ़ाया जाएगा।’’ शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम चार बजे सीरिया और रूस ने ‘मानवीय विराम’ घोषित किया था और मानवाधिकारों के लिए सीरियाई वेधशाला ने खबर दी थी कि इसके बाद विपक्षी नियंत्रित शेख सईद जिले के खिलाफ हवाई हमले किये गये थे।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील