हादसे के पीछे पटरियों में दरार होना प्रतीत हो रहा है: सिन्हा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2017

उत्तर प्रदेश में महोबा स्टेशन के नजदीक आज महाकौशल एक्सप्रेस की आठ बोगियों के पटरी से उतरने के पीछे प्रथम दृष्टया रेल की पटरियों में दरार होना प्रतीत हो रहा है। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘मंडल रेलवे प्रबंधक के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बायीं ओर नयी दरार की मरम्मत ना करने के कारण ट्रेन पटरी से उतर गयी।’’

 

नयी दरार का मतलब है कि यह पुरानी दरार नहीं है और अचानक दरार आयी तथा इसका पता नहीं चल सका। उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने कहा कि हादसे में 52 यात्री घायल हुये हैं जबकि सिन्हा ने कहा कि 21 यात्री घायल हुये हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उत्तर प्रदेश में महोबा स्टेशन के नजदीक यह हादसा हुआ। झांसी मंडल के डीआरएम और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक हादसे के बाद बचाव एवं राहत अभियान का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील