भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क का दोनों देशों ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2021

काठमांडो। नेपाल और भारत ने 108 किलोमीटर लंबी नव निर्मित सड़क का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। यह सड़क भारतीय सीमा को इस पड़ोसी देश के कई इलाकों से जोड़ती है। भारतीय दूतावास ने बताया कि भारत की सहायता से बनी सड़क भारतीय सीमा लक्ष्मीपुर-बलारा को नेपाल के सरलाही जिले के गढ़ैया से जोड़ती है।

इसे भी पढ़ें: बाइडन ने कोरोना वायरस के कारण बेरोजगार हो चुकी महिला से की फोन पर बातचीत

सड़क का उद्घाटन बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के महाविणाज्य दूत नीतेश कुमार और चंद्रनिगाहपुर में सड़क विभाग के मंडलीय प्रमुख बिनोद कुमार मौवार ने संयुक्त रूप से किया।

इसे भी पढ़ें: देश का कोयला आयात दिसंबर में 15.1 प्रतिशत बढ़कर 2.36 करोड़ टन पर

काठमांडो में भारतीय दूतावास के बयान के मुताबिक, भारत की 44.448 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता का इस्तेमाल सड़क के निर्माण के लिए किया गया था। बयान में कहा गया है कि भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली नव निर्मित सड़क लोगों कीआवाजाही को सुगम बनाएगी।

प्रमुख खबरें

RR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से दी मात, कप्तान सैम कर्रन ने खेली अर्धशतकीय पारी

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi