एटीएम वैन लेकर फरार होने वाला वैन चालक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2016

बेंगलूरू। कथित रूप से 1.37 करोड़ रूपया लेकर कथित तौर पर फरार वैन चालक को आज गिरफ्तार कर लिया गया। चालक की पत्नी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। वेस्ट के डीसीपी के अनुचेथ ने बताया, ‘‘आज सुबह उपरपेट पुलिस ने आरके पुरम स्थित टीन कारखाना के नजदीक से नकदी वैन लेकर फरार हुए चालक डोमिनिक राय को गिरफ्तार किया।’’

 

बहरहाल, उन्होंने बताया कि उसके पास से कोई नकदी बरामद नहीं की गयी है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी की पत्नी इवलिन राय को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ की गयी थी। जब उनसे नकदी के बारे में पूछा गया तो अनुचेथ ने बताया कि जांच जारी है और संदेह है कि आरोपी ने अपना ऋण चुकाने के लिए कुछ रूपये का उपयोग किया है। 23 नवंबर को दिन-दहाड़े यह घटना उस समय हुयी जब डोमिनिक राय नकदी वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के समय वाहन में सवार दो अन्य कर्मचारी शहर में स्थित एक बैंक से रूपया एकत्र करने गए थे।

 

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई