विमान के चेन्नई पहुंचने से पहले ‘विंडशील्ड’ में आई दरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2025

मदुरै से शनिवार को 76 यात्रियों को लेकर आ रहे इंडिगो के एक विमान के पायलट को लैंडिंग से पहले ‘विंडशील्ड’ में दरार आने का पता चला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार पायलट ने आगे के शीशे में दरार देखी और हवाई अड्डे पर मौजूद हवाई यातायात नियंत्रक को सूचित किया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर हवाई अड्डे पर व्यवस्था की गई और विमान सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।

विमान को अलग पार्किंग क्षेत्र में ले जाया गया और फिर यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारा गया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल ‘विंडशील्ड’ बदलने की व्यवस्था की जा रही है और विंडशील्ड टूटने का कारण अभी पता नहीं चला है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कारण मदुरै के लिए, विमान की वापसी यात्रा रद्द कर दी गई है। फिलहाल इंडिगो ने इस घटना के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।

प्रमुख खबरें

Vice President ने गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में हुई मौतों पर शोक जताया

Palghar में कर्ज में डूबे व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या

एयरलाइन क्षेत्र में ‘एकाधिकार’ बना रहने तक हवाई किराये की सीमा लागू रहनी चाहिए : Chidambaram

कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के लीडर कबीर समेत 10 नक्सलियों का सरेंडर, CM मोहन यादव बोले- 2026 तक नक्सलवाद खत्म कर देंगे