तमिल फिल्म ‘मास्टर’ के साथ 10 महीने बाद केरल में खुले सिनेमा हॉल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2021

तिरुवनंतपुरम। कोविड-19 के कारण 10 महीने तक बंद रहे केरल के सिनेमाघर अभिनेता विजय की तमिल फिल्म ‘मास्टर’ के साथ खुले हैं। फिल्म एक्जिबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ करेल (एफईयूओके) का कहना है कि फिल्म को राज्य की 500 से ज्यादा स्क्रीन (पर्दे) पर प्रदर्शित किया गया है। सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि ज्यादातर सिनेमाघरों के खुलते ही पहले कुछ घंटों में सारे टिकट बिक गए। तमाम युवा सुबह नौ बजे फिल्म के पहले शो के लिए सिनेमाघर के आगे लाइन में लगे हुए थे।

इसे भी पढ़ें: सांसद हेमा मालिनी ने विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया

कोच्चि में अभिनेता विजय के प्रशंसकों ने उनके बड़े पोस्टर का दूध से अभिषेक किया। एफईयूओके के महासचिव एम. सी. बॉबी ने पीटीआई-को बताया कि कई सिनेमाघरों में मरम्मत और उन्हें संक्रमण मुक्त करने का काम चल रहा है, इसलिए बुधवार को वह नहीं खुले। सिनेमाघरों में सिर्फ 50 प्रतिशत सीटें भरी जाएंगी यानी प्रत्येक दर्शक के बीच एक सीट खाली रखी जाएगी। कोविड-19 से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Giloy Ka Juice Pine Ke Fayde: पुरुषों के लिए चमत्कारी गिलोय जूस को फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत, आज ही जानें

CDS Anil Chauhan ने Pakistan को दिया सख्त संदेश- बयानबाज़ी से नहीं, तैयारी और कार्रवाई से जीते जाते हैं युद्ध

मलयालम अभिनेत्री पर हमले का मामला, एएमएमए अध्यक्ष श्वेता मेनन ने सजा को बताया अपर्याप्त

कर्नाटक: CM सिद्धारमैया के OSD के बेटे पर FIR दर्ज, 17.5 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप