सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के न्यायाधीश के आवास में चोरी, दो घरेलू सहायकों के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2025

सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के एक न्यायाधीश के मुंबई स्थित आवास से 4.82 लाख रुपये मूल्य का सामान चुराने के आरोप में दो घरेलू सहायकों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

न्यायाधीश की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह चोरी भूलाभाई देसाई रोड स्थित बेल्वेडियर अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट में इस साल 21 फरवरी से छह अक्टूबर के बीच हुई।

शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता और उनके पति जब शहर से बाहर थे तब मध्य प्रदेश और बिहार के रहने वाले आरोपियों ने 35 ग्राम सोने के सिक्के और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। इस दौरान दोनों फ्लैट के ‘सर्वेंट रूम’ (घरेलू सहायकों के लिए बने कमरे) में रहते थे।

शिकायकर्ता ने गामदेवी पुलिस को बताया कि उनमें से एक ने शिकायतकर्ता को बताए बिना अगस्त में नौकरी छोड़ दी थी और दूसरे ने भी उसके तुरंत बाद काम करना बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

प्रमुख खबरें

Kaushambi में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत

West Bengal में वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

Gaurav Gogoi के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: Himanta

India Gate पर माओवादी नारे लगाने के मामले में छह को जमानत, चार की याचिका खारिज