By रितिका कमठान | May 28, 2025
पिछले एक महीने में सोने की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है। सोने की कीमत एक लाख रुपये छूने के बाद इसमें तेज गिरावट दर्ज हुई है। इसके बाद से ही सोने की कीमत में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। बुधवार को सोने की कीमत 10 ग्राम 100 रुपये नीचे गिर गई है, जिसके बाद सोना 97,480 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये पर कारोबार कर रहा है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 89,350 रुपये पर पहुंच गई है। मुंबई में चांदी की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में चांदी 1,00,000 रुपये प्रति किलो की दर से ही बेची जा रही है। एमीसएक्स पर सोने की कीमत 0.42 प्रतिशत नीचे गिर गई है। अब 10 ग्राम सोना 96,014 रुपये के दाम पर बिक रहा है और चांदी की कीमत 98,090 प्रति किलो पर पहुंच गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना खरीदने के लिए 97,620 रुपये का भुगतान करना होगा और 22 कैरेट सोना खरीदने के लिए 89,490 रुपये प्रति 10 ग्राम राशि देनी होगी। अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 97,530 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,400 रुपये में बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 97,530 रुपये और कैरेट सोना 89,400 रुपये में बिक रहा है।
वहीं हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,350 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में 22 कैरेट सोना 89,350 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये प्रति 10 ग्राम में बेचा जा रहा है। बेंगलुरु में 22 कैरेट सोना खरीदने के लिए 97,480 रुपये का भुगतान करना होगा।