EPFO के इंटरेस्ट रेट में हुआ बड़ा बदलाव, अब PF पर मिल सकेगा इतना रिटर्न

By रितिका कमठान | Feb 10, 2024

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से ब्याज की नई दर को फाइनल किया गया है जो खाताधारकों को पीएम पर मिलेगी। ईपीएफओ ने पीएफ खाताधारकों को राहत देते हुए अब वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है। 

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर शनिवार को 8.25 प्रतिशत कर दी है। खासबात है कि ये दर बीते तीन वर्षों में सर्वाधिक है। ईपीएफओ ने मार्च 2023 में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को मामूली रूप से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था जो 2021-22 में 8.10 प्रतिशत थी। ईपीएफओ ने मार्च 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था, जो चार दशक में सबसे कम थी। ईपीएफ पर ब्याज दर 2020-21 में 8.5 प्रतिशत थी। 

 

एक सूत्र ने कहा, ‘‘ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज’ (सीबीटी) ने शनिवार को अपनी बैठक में 2023-24 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करने का निर्णय लिया है।’’ सीबीटी के फैसले के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर संबंधी निर्णय को अनुमोदन के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। सरकार के अनुमोदन के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी। इस वर्ष खाताधारकों को 0.10 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा।

 

हो रही ट्रस्टीज की भी बैठक

ईपीएफओ के ट्रस्टीज बोर्ड की बैठक का भी आयोजन हो रहा है। ये बोर्ड की 235वीं बैठक है। इस बैठक में ब्याज दर को लेकर एजेंडा शामिल किया जा सकता है। ईपीएफओ के ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में महंगाई को देखते हुए ब्याज दर बढ़ाने पर फैसले पर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है। इस फैसले से नौकरी पेशा लोगों को लाभ होगा।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । दो ‘हाई प्रोफाइल’ समेत 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, दांव पर लगी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Odisha में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

Agra में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का अर्धनिर्वस्त्र शव मिला

Odisha में दिल का दौरा पड़ने से Election Officer की मौत