Telangana में सरकार बदलने की जरूरत है : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2023

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 2014 में नया राज्य बनने के बाद तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि जब तेलंगाना का गठन हुआ था तो वह राजस्व अधिशेष वाला राज्य था लेकिन अब राज्य के नागरिकों पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है।

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘आज तेलंगाना में सरकार बदलने की जरूरत है। लोगों ने 10 साल तक तेलंगाना में बीआरएस को मौका दिया। उन्होंने पूरा मौका दिया। उन्होंने विधायकों और सांसदों को जिताया। लेकिन सरकार उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, जिनके आधार पर तेलंगाना का गठन हुआ था।’’

उन्होंने मतदाताओं से 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार चुनने का आग्रह किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि जब मुख्यमंत्री खुलेआम कहते हैं कि उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों द्वारा ‘दलित बंधु’ योजना में ‘पैसा लेने’ की जानकारी है, तो भ्रष्टाचार का इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है।

बीआरएस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी टीम’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी ने विभिन्न मुद्दों पर केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील