प्रदर्शन में काफी सुधार आया है : मोर्गन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2021

सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराने के बाद आईपीएल प्लेआफ का दावा पुख्ता करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैच की तुलना में प्रदर्शन में काफी सुधार किया है।

जीत के लिये 116 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी केकेआर ने चार विकेट गंवा दिये और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जीत दर्ज की। मोर्गन ने कहा ,‘‘ लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। यह ढीला प्रदर्शन था। हमें विकेट के अनुरूप ढलने की आदत होनी चाहिये लेकिन पिछले मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन था।

 

इसे भी पढ़ें: पिछले चार मैच हमारी युवा टीम के लिये अच्छी सीख : राहुल

शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की।’’ वहीं सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम काफी मेहनत कर रही है लेकिन प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं जा रहा।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें 150 के करीब रन बनाने चाहिये थे। गेंदबाजों के लिये इतना कम स्कोर बचाना मुश्किल था। हम काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पा रहा। हमें इस मैच में कुछ अच्छी साझेदारियां बनानी चाहिये थी।

 

इसे भी पढ़ें: IPL में आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ेंगे विराट कोहली, कहा- आखिरी मैच तक बैंगलोर से खेलूंगा

 

प्रमुख खबरें

Menstrual Hygiene अब मौलिक अधिकार, Supreme Court ने इसे Right to Life से जोड़ा

Australian Open में Fitness Band पर बैन, अब Underwear में ट्रैकर पहनकर खेलेंगे Tennis स्टार्स?

China को Taiwan का एक और झटका! Campus Network पर TikTok समेत 6 Apps किए गए Ban

Tamil Nadu में DMK-Congress गठबंधन में फंसा पेंच? Power-Sharing पर टिकी हैं सबकी निगाहें